लोहरदगा, जून 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उर्सुलाइन शिक्षिका ट्रेनिंग कालेज, लोहरदगा में छात्राओं ने आसन, प्रणायाम करके जीवन में स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। बताया गया कि योग एक आध्यात्मिक क्रिया है। योग दिवस मनाने का उद्देश्य है। लोगों को योग के फायदों से परिचित कराना। 21 जून का अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग शरीर और दिमाग की सेहत का ख्याल रखने का एक प्राकृतिक और आसान तरीका योग ही है। यह सारी बातें कालेज की प्राचार्या डा सि शिला ने छात्राओं को बताया। योगा शिक्षक अनिश कुमार ने सभी छात्राओं और शिक्षिकाओं को योग का महत्व बताते हुए योग कराया। अंत में एक साथ सर्वे भवन्तु सुखिनः श्लोक और ओम शान्ति उच्चारण के साथ योगाभ्यास समाप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...