लोहरदगा, नवम्बर 23 -- लोहरदगा, संवाददाता।उर्सुलाइन महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, लोहरदगा में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने औपचारिक रूप से प्राचार्या से मुलाकात की। मुलाकात पूरी तरह कार्यप्रधान और विकास-उन्मुख रही। जिसमें कालेज के शैक्षणिक विस्तार, संसाधनों और भविष्य की जरूरतों पर विस्तृत चर्चा हुई। पूर्व रास सांसद ने कहा कि लोहरदगा आउटलाइन महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय झारखंड के शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिले में इस तरह के महिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान का होना हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षण व्यवस्था और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण महिला शिक्षा को मजबूत करेगा। जिले के युवाओं के लिए नए अवसर उपलब्ध कराएगा। मुलाकात के दौरान धीरज प्रसाद साहू ने बताया कि उन्होंने जिले के उपायु...