लोहरदगा, मई 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। उर्सुलाइन शिक्षिका प्रशिक्षण महाविद्यालय, लोहरदगा में शनिवार को अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आइटी रांची की सीनियर डायरेक्टर शिवानी कोरा और नागेन्द्र नाथ मिश्रा थे। प्रत्येक ग्रुप से तीन-तीन छात्राओं ने आज की टेक्नोलॉजी पर अपना महत्वपूर्ण और प्रभावी विचार प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने टेक्नोलाजी की बढ़ती मांग तथा मनुष्य के जीवन में इसके महत्व को बताया। प्रतियोगिता में प्रथम अंजलि ग्रेस कुजूर और प्रीति कुल्लू प्रथम, लक्ष्मी कालो और निशा कुजूर द्वितीय और अनिमा बागे और अंजलि धनवार तृतीय स्थान पर रहीं। संत अगुस्टीन और फादर जान लम्बर्ट्ज ग्रुप पहले, संत अंजेला ग्रुप दूसरेऔर संत उर्सुला ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम में प्राचार्या, उप प्राचार्या, शिक्षक शिक्ष...