रांची, जून 21 -- खलारी, प्रतिनिधि। उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल, खलारी में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई, जिसके बाद विद्यालय के कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। योगाभ्यास का संचालन खेल शिक्षक रोहित खेस और प्रभाकर शर्मा ने किया। विद्यार्थियों को अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम, ताड़ासन, वज्रासन, नौकासन और सूर्य नमस्कार जैसे योगासनों का अभ्यास कराया गया। शिक्षक अम्बुज कर्माकर ने सभी योगासनों के लाभों की जानकारी विस्तार से दी। विद्यालय की प्राचार्या डॉ सिस्टर निर्मला ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान तनावपूर्ण जीवनशैली में मानसिक शांति और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग आज वैश्विक स्तर पर अपनाया ...