रांची, अप्रैल 29 -- खलारी, प्रतिनिधि। उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में सोमवार और मंगलवार को कक्षा नौ और दस के विद्यार्थियों के माता - पिता और अभिभावकों के लिए पैरेंट्स - टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। सोमवार को मीटिंग की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर किया गया। मीटिंग के दौरान स्कूल की प्राचार्या डॉ सिस्टर निर्मला सैमुअल ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय और अभिभावकों में बेहतर तालमेल बनने की बात कही और समय-समय पर उनको विद्यार्थी हित में सुझाव देने के लिए भी कहा ताकि विद्यालय सुचारू रूप से चलाने में कोई कठिनाई न हो। वहीं शिक्षक विशाल शर्मा ने नई शिक्षा पद्धति 2020 से अभिभावकों का परिचय कराया और शिक्षिका अनिमा कांसीर ने अकादमी संबंधी जानकारी दी। शिक्षक प्रभाकर शर्मा ने बेसिक मैथ्स और स्टैण्डर्ड मैथ्स के बारे में विस्तार से बता...