रांची, अप्रैल 30 -- खलारी, प्रतिनिधि। उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में बुधवार को कक्षा सात और आठ के विद्यार्थियों के माता-पिता एवं अभिभावकों के लिए पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा आठ की वर्ग-शिक्षिका अलका राही ने किया। सर्वप्रथम प्राचार्या डॉ सिस्टर निर्मला सैमुअल, उप-प्राचार्या सिस्टर नेली और अभिभावकों द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। शिक्षक शशि कुमार ने एनईपी 2020 और शिक्षिका सुबी कुमारी सिंह ने अकेडमी संबंधित जानकारी दी। इसके बाद शिक्षिका नॉरबर्टा टोप्पो एवं शिक्षक प्रभाकर शर्मा ने अनुशासन और विद्यालय के नियमों से सभी का परिचय कराया। वहीं अभिभावकों ने विभिन्न प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा एवं शंकाओं का समाधान किया और विद्यालय की ओर से दिए गए जवाबों से संतुष्ट हुए। अभिभावकों ने एकमत होकर वि...