रांची, जुलाई 4 -- खलारी, प्रतिनिधि। उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में चल रहे चार दिवसीय वन महोत्सव "एक पेड़ मां के नाम"का समापन शुक्रवार को अतिथियों की उपस्थिति में की गई। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम प्राचार्या डॉ सिस्टर निर्मला सैमुअल ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर और एक पौधा देकर सम्मानित किया। इसके बाद विद्यालय के ईको क्लब के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा नर्सरी और केजी वन और टू के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा चार और पांच के विद्यार्थियों ने पर्यावरण से संबंधित एक लघु नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने पेड़ लगाने और पेड़ बचाने का संकल्प लिया। ...