रांची, जुलाई 1 -- खलारी, प्रतिनिधि। उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को चार दिवसीय वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह वन महोत्सव एक पेड़ मां के नाम थीम पर आधारित है। महोत्सव के प्रथम दिन विद्यालय में दो अलग- अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सर्वप्रथम सैंट एंजेला हाउस के विद्यार्थियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम विषय पर एक भावनात्मक नाटक प्रस्तुत किया गया। साथ ही नाटक के माध्यम पौधरोपण को भी प्रोत्साहित किया गया। वहीं दूसरे कार्यक्रम में कक्षा नौ और दस के विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण, स्वच्छता, वैश्विक ऊष्मीकरण आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए। शिक्षक विशाल शर्मा ने इस प्रतियोगिता का संचालन करते हुए विद्यार्थियों से अलग- अलग प्रश्न पूछे। जिसके बाद प्रतियोगिता के अंत में सैंट जेवियर ह...