रांची, अगस्त 2 -- खलारी, प्रतिनिधि। उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल, खलारी में आयोजित इंटर-हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन हुआ। 31 जुलाई से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाउस- संत उर्सुला, फादर जॉन लैंबर्ट्ज़, संत जेवियर और संत एंजेला-ने सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में भाग लिया। सीनियर वर्ग के फाइनल में फादर जॉन लैंबर्ट्ज़ हाउस ने संत उर्सुला हाउस को 3-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। सब-जूनियर वर्ग में लड़कों की विजेता टीम संत जेवियर हाउस रही, वहीं लड़कियों में संत एंजेला हाउस ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग में लड़कों की जीत संत उर्सुला हाउस को और लड़कियों की जीत संत एंजेला हाउस को मिली। सीनियर वर्ग में लड़कियों की विजेता टीम संत जेवियर हाउस रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक...