रांची, जुलाई 5 -- खलारी, प्रतिनिधि। उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में शनिवार को सत्र 2024-2025 में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के सम्मान में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन एवं आरती के साथ हुई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर एवं एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। छात्रों के स्वागत में एक संक्षिप्त रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वागत गीत और नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके बाद विद्यालय की प्राचार्या डॉ सिस्टर निर्मला सैमुअल, उप-प्राचार्या सिस्टर नेली लकड़ा और अन्य शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति-चिह्न, दीक्षांत ट...