लोहरदगा, मई 13 -- लोहरदगा, संवाददाता।उर्सुलाइन कान्वेंट बालिका हाई स्कूल लोहरदगा में मंगलवार को वर्ष 2025-26 बाल संसद चुनाव में कक्षा सात से 10 तक की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। प्रक्रिया में पहचान पत्र के रूप में छात्राओं का आईडी कार्ड और मतदाता सूची के रूप में उपस्थिति पंजी का उपयोग किया गया। कतारबद्ध होकर छात्राओं ने मत पेटी में पर्ची के जरिए वोट डाले। कुल मत प्रतिशत 97 फीसदी रहा। इस वर्ष के चुनाव में 104 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया। चुनाव प्रक्रिया में प्रधानाध्यापिका के कक्ष को वज्र गृह बनाया गया है। वोटों की गिनती 15 मई को होगी। शपथ ग्रहण समारोह 17 मई को होगा और मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। बाल संसद चुनाव संपन्न कराने में सिस्टर पुष्पा, सि आशा, सि मोदस्ता, सि मुक्तामनी, सि कुम...