झांसी, जून 19 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। मनाही के बाद भी उर्सला के डॉक्टर बाहर की दवा लिख रहे हैं। लगातार शिकायतों से आजिज प्रबंधन ने हाथ से दवा लिखने पर रोक लगा दी है। अब मरीजों को रजिस्ट्रेशन की तरह कम्प्यूटराइज्ड दवा पर्चे भी जारी होंगे। यह व्यवस्था जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। जिला अस्पताल उर्सला में रोजाना आठ सौ से एक हजार मरीजों की ओपीडी होती है। डॉक्टरों को बाहर की दवा लिखने को रोका गया है, इसके बाद रोज कोई न कोई डॉक्टर की शिकायत प्रबंधन के पास पहुंच रही है। ऐसे में निदेशक डॉ. एचडी अग्रवाल ने हाथ से दवा लिखने पर रोक लगा दी है। इसकी जगह अब ओपीडी में कम्प्यूटर से दवा पर्चे जारी किए जाएंगे। निदेशक ने बताया, 20 कम्प्यूटर व प्रिंटर ओपीडी में लगाए जाएंगे। जुलाई के पहले सप्ताह तक यह व्यवस्था प्रभावी कर दी जाएगी। अगर कोई मरीजों...