शाहजहांपुर, अक्टूबर 28 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कस्बा पुवायां के नाहिल रोड स्थित घनश्यामपुर बुजुर्ग (कहमारा) में हजरत सैयद जमालुल्लाह शाह उर्फ गुलाब शाह मियां का तीन दिवसीय 173वां सालाना उर्स ए जमाली सोमवार को अकीदत और मोहब्बत के माहौल में संपन्न हुआ। रात में हुए जलसे में मुफ्ती शारिफ रज़ा मिस्बाही और मौलाना कमर उल हसन ने तकरीर करते हुए नेक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उर्स में शाहजहांपुर समेत बरेली, पीलीभीत, खटीमा, सितारगंज व आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में जायरीन शामिल हुए। खानकाह-ए-आलिया जमालिया पुवायां के सज्जादानशीन हजरत सैयद आले रसूल मियां नूरी कादरी की सरपरस्ती में सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी व फातिहा ख्वानी हुई। सुबह दस बजे कुल शरीफ की महफिल का आगाज हाफिज मोहम्मद रज़ा ने तिलावत-ए-कुरआन से किया। हजरत सैयद कमर उल हसन मियां ...