अल्मोड़ा, मई 22 -- कालू सय्यद बाबा की मजार पर कौमी एकता का प्रतीक उर्स समारोह नमाज असर कुरान ख्वानी का भी माजार पर हुआ आयोजन रानीखेत, संवाददाता। यहां हजरत कालू सय्यद बाबा की मजार पर कौमी एकता का प्रतीक उर्स समारोह जारी है। बुधवार की देर शाम कुरान ख्वानी के बाद यहां कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया। कवियों ने गंगा-जमुनी तहजीब पर आधारित कविताओं के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दूसरे दिन देर शाम नमाज असर कुरान ख्वानी के बाद रात्रि मुशायरे और कवि सम्मेलन में बाबा की शान में भी कविताएं सुनाई गई। हर साल बाबा की मजार पर उर्स समारोह के दौरान कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया जाता है। उर्स को कौमी एकता तथा गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक माना जाता है। इस समारोह में सभी धर्मों के लिए काफी संख्या में शिरकत करते हैं। कवि सम्मेलन की अध्यक...