नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल ने एक बार फिर से तूफान की रफ्तार से शतक ठोककर सभी को हैरान कर दिया और एक नया और अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में महज 31 गेंदों में शतक ठोका है। उर्विल पटेल दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में दो बार 35 से कम गेंदों में शतक ठोका है। वे इससे पहले 28 गेंदों में भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ चुके हैं। कोई अन्य बल्लेबाज इस उपलब्धि तक नहीं पहुंच सका है। हालांकि, सबसे तेज शतक प्रोफेशनल टी20 क्रिकेट में साहिल चौहान ने जड़ा है, जो 27 गेंदों में आया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मैच में सर्विसेज के खिलाफ गुजरात के कप्तान और ओपनर उर्विल पटेल ने 31 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की म...