उरई, नवम्बर 27 -- उरई, संवाददाता। जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष पद को लेकर पिछले छह महीने से तरह-तरह के कयास लग रहे थे। जिनको भाजपा आला कमान ने बुधवार देर रात को खत्म कर दिया और जालौन जिलाध्यक्ष के रूप में मौजूदा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित को ही रिपीट कर दिया। जिसे लेकर उर्विजा दीक्षित के समर्थक खुशी से झूम उठे और आधी रात को उनके घर पहुंच उनसे कटवा कर सेलिब्रेट किया। बुधवार देर रात को भाजपा ने नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी की जिसमें जालौन जिले में एक बार फिर भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में मौजदा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित को ही रिपीट कर दिया। जिससे उनके समर्थकों में खुशी का ठिकाना ना रहा जबकि वह लोग मायूस हो गए जो अपने भाजपा नेता को जिलाध्यक्ष बनाए जाने के कयास लग रहे थे। उर्विजा दीक्षित के समर्थक आधी रात को उनके घर केक लेकर पहुंचे और और उनके हा...