नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्वशी कहती नजर आ रही हैं कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के पास उनके नाम का एक मंदिर है। उर्वशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। यहां तक की उर्वशी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की भी मांग उठने लगी। अब उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनकी बातों को घुमाकर पेश किया है। मंदिर वाले कमेंट पर उर्वशी की सफाई उर्वशी रौतेला की टीम ने शनिवार को इस पूरे मुद्दे पर एक आधिकारिक बयान दिया। आधिकारिक स्टेंटमेंट में कहा गया, "उर्वशी रौतेला ने कहा था कि उनके नाम पर उत्तराखंड में मंदिर है, ना कि उर्वशी रौतेला का मंदिर है। अब लोग चीजों को ढंग से सुनते भी नहीं हैं...