नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला दावा करती नजर आ रही हैं उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के पास उनके नाम का एक मंदिर है। उर्वशी के इस दावे पर जमकर बवाल हो रहा है। अब बिग बॉस 13 की सदस्य और टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी उर्वशी के इस दावे पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का मजाक बनता जा रहा है।उर्वशी के बयान पर भड़कीं रश्मि देसाई रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में रश्मि ने एक तीखा पोस्ट लिखते हुए कहा- "यह दुख की बात है लोग ऐसी बकवास के खिलाफ एक्शन भी नहीं लेते.भारत में हिंदू धर्म मजाक बनता जा रहा है। भारत का प्रतिनिधित्व करना और फिर जानबूझकर बकवास करना.बहुत दुख की बात है। धर्म के नाम पर खेल मत खेलो।"वायरल हो र...