मुजफ्फर नगर, अगस्त 28 -- भारत सरकार की श्रेणी-बी में वर्गीकृत इकाई उर्वरक निर्माता फर्म मैसर्स अवध फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिामिटेड मिहीपुरवा, बहराइच द्वारा मुजफ्फरनगर की फर्म पीताम्बर ट्रेडर्स व अन्य फर्मों से उर्वरक का रॉ मटेरियल (रॉक फास्फेट एवं सिंगल सुपर फास्फेट) मंगाया जाता था। मैसर्स अवध फर्टिलाइजर्स प्रा0 लि0 के प्रबन्ध निदेशक व अन्य कर्मचारियों द्वारा वर्ष 1998 से 2000 में रॉक फास्फेट एवं सिंगल सुपर फास्फेट की बिक्री में फर्जी दस्तावेज तैयार कर उर्वरक उत्पादन हेतु कच्चे माल के विक्रेता फर्मों से मिलीभगत करके खाद पर मिलने वाली सब्सिडी (अनुदान) की धनराशि लगभग 1.28 करोड का गबन किया था। विशेष अनुसंधान शाखा (कृषि) जनपद लखनऊ द्वारा प्रकरण की अनियमितता के सम्बन्ध में जांच के बाद थाना मोतीपुर जनपद बहराइच में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शासन के न...