मधेपुरा, दिसम्बर 4 -- चौसा, निज संवाददाता।‌ चौसा पूर्वी पंचायत की कृष्ण टोला में गुरुवार को हुई प्रखंड स्तरीय उर्वरक संघ की बैठक में प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव किया गया। संघ के सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निवर्तमान अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद यादव को ही नए सिरे से उर्वरक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने का प्रस्ताव लिया गया। श्री यादव को निर्विरोध दूसरी बार संघ के प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने के बाद संघ के दिशा निर्देश पर दुकानदारों को कार्य करने सहित कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई। ‌मौके पर दुकानदार रतन अग्रवाल, शिवेंद्र मोदी, विपिन जायसवाल, पप्पू जायसवाल, वीर बहादुर यादव, दिलीप अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, शंभू शाह, महेश मोदी, सिकंदर सिंह, संजीव अग्रवाल, अमित जायसवाल, राजकिशोर जायसवाल, अरुण यादव आदि मौजूद थें।

हिंदी हिन्...