संतकबीरनगर, दिसम्बर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के थाना धनघटा क्षेत्र अंतर्गत बी-पैक्स अजांव केंद्र पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद धनघटा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। मोतीलाल यादव (59) पुत्र बुधिराम यादव सचिव बी-पैक्स अजांव, पोस्ट मड़पौना, विकास खंड पौली, तहसील धनघटा ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। प्रार्थना पत्र में बताया गया कि 6 नवंबर 2025 को सुबह करीब 10 बजे वह बी-पैक्स अजाव केंद्र पर किसानों को उर्वरक खाद का ऑनलाइन वितरण कर रहे थे। इस दौरान लगभग 150 बोरी डीएपी खाद 93 किसानों को वितरित की जानी थी। आरोप है कि इसी दौरान अंगूठा लगाने को लेकर ग्राम निहैला निवासी रामानंद व देवानंद पुत्...