बलरामपुर, दिसम्बर 17 -- बलरामपुर संवाददाता। जिले की सभी सहकारी समितियों व खुदरा उर्वरक दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हैं। किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए डीएम ने संयुक्त टीम गठित की है। जिले में उर्वरक वितरण में अनियमितता एवं कालाबाजारी को रोकने के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी उपेंद्रनाथ खरवार ने बताया कि जनपद में यूरिया 18353.790 मीट्रिक टन, डीएपी 4511.145 मीट्रिक टन, एमओपी 140.550 मीट्रिक टन, एनपीके 1990.850 मीट्रिक टन तथा सिंगल सुपर फास्फेट 15148.950 मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा गुरुवार को जिले में यूरिया 5040.660 मीट्रिक टन, डीएपी 3765.254 मीट्रिक टन, एमओपी 185.900 मीट्रिक टन, एनपीके 1325.250 मीट्रिक टन तथा सिंगल सुपर फास्फेट 7900.977 मीट्रिक टन उपलब्ध है...