आगरा, अगस्त 7 -- सहकारिता के सहायक आयुक्त ने कासगंज के गोरहा स्थित वी पैक्स सहकारी समिति के सचिव को किसानों को उर्वरक बिक्री में अनियमितता बरतने पर निलंबित कर दिया है। कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार को गोरहा वी पैक्स समिति पर किसानों को उर्वरक वितरण में अनियमिताओं की शिकायत मिली थी। अपर जिला सहकारी अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी सहकारिता की जांच में सचिव को प्रथम द्रष्टया दोषी पाया गया। बुधवार को एसडीएम कासगंज ने बताया कि गोरहा स्थित वी पैक्स सहकारी समिति पर किसानों के द्वारा सचिव रोहतास कुमार के द्वारा उर्वरक बिक्री में अनियमितता बरती जा रही है। गोरहा सहकारी समिति पर जांच समिति ने पाया कि कटिंग, ओवर राइटिंग व किसान देवेंद्र कुमार के नाम के आगे उर्वरक बिक्री की मात्रा नहीं थी। जिसे सचिव ने रजिस्टर में खाली छोड़ दिया था। सोरों के वी पैक्स स्थ...