सीतामढ़ी, अगस्त 12 -- सीतामढ़ी। जिले में खरीफ फसलों के खेती का आच्छादन लक्ष्य का 92 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जिला में विगत कुछ दिनों से अच्छी वर्षापात भी प्राप्त हो रही है। ऐसे मौसम में किसानों के द्वारा उर्वरक की मांग फसलों के लिए लगातार बढ़ रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी शांतनु कुमार ने बताया कि कृषि विभाग किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उर्वरक निरीक्षकों द्वारा निरंतर छापामारी किया जा रहा है। जिला में कुल 361 प्रतिष्ठानों पर छापामारी किया गया। जिसमें दो दुकानदारों के विरूद्ध उर्वरक वितरण एवं परिचालन में अनियमितता लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही तीन दुकान का उर्वरक विपणन प्राधिकार पत्र रद्द किया गया है। सभी कृषि समन्वयक (उर्वरक निरीक्षक), प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को निरंतर छापामारी ...