बदायूं, नवम्बर 21 -- बदायूं। उर्वरक वितरण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सभी पीओएस मशीनों में अब जिओ फेंसिंग रहेगी, जिससे कि मशीन रिटेल प्वाइंट पर ही कार्य करेगी। इसके अलावा दूसरे स्थान पर रखकर उर्वरक बिक्री नहीं की जा सकेगी। इसके लिए उर्वरक पीओएस मशीन में वर्जन 3.3.1 अपडेट किया गया है। जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने बताया कि मशीन लाइसेंस में लिखी चौहद्दी/वास्तविक बिक्री केंद्र पर रखकर वर्जन अपडेट करें। इसके बाद जियो कॉर्डोनेट/ जियो लोकेशन की सहमति देने उसे लॉक करने का ऑप्शन आने पर सहमति देकर मशीन एक मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद लोकेशन लॉक हो जाएगी। मशीन इस लोकेशन के अलावा दूसरे स्थान पर कार्य नहीं करेगी। इसके साथ ही किसान द्वारा रबी सीजन में एक अक्टूबर से अब तक एवं इस माह में कितना उर्वरक प्राप्त किया गया है के बारे में जानकारी भी मशीन प...