संभल, जुलाई 30 -- जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में उर्वरक की उपलब्धता, वितरण एवं प्रवर्तन को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, पीसीएफ के जिला प्रबंधक, सहकारी समितियों के सचिव, निजी कंपनियों के प्रतिनिधि और थोक विक्रेता शामिल हुए। हालांकि कुछ विनिर्माता कंपनियों और सचिवों की गैरहाजिरी पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला कृषि अधिकारी प्रबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में यूरिया की उपलब्धता 14,473 मीट्रिक टन, डीएपी 2,777 मीट्रिक टन और एनपीके 9,664 मीट्रिक टन है। पिछले साल की तुलना में इस साल 5091 मीट्रिक टन यूरिया और 1947 मीट्रिक टन डीएपी ज्यादा बिक चुका है। बैठक में निर्देश दिया गया कि किसानों को उनके जोत क्षे...