शामली, जुलाई 17 -- सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में उर्वरक वितरण की प्रभावी व्यवस्था के लिए विकास भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में यूरिया (3436 मै. टन) एवं फास्फेटिक उर्वरक (1828 मै. टन) की उपलब्धता की जानकारी दी गई। सीडीओ ने कालाबाजारी व ओवररेटिंग पर सख्त निगरानी के निर्देश दिए तथा विक्रेताओं को कैश मैमो अनिवार्य रूप से देने को कहा। टॉप-20 खरीदारों पर कठोर कार्रवाई व निजी रैक से प्राप्त उर्वरक का 40 प्रतिशत सहकारिता को देने के निर्देश दिए गए। फर्जी टैगिंग पाए जाने पर संबंधितों पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की जाएगी। सभी विक्रेताओं को पीओएस मशीन से बिक्री और स्टॉक रजिस्टर अपडेट रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में कृषि, गन्ना विभाग, सहकारी समितियों, इफको, कृभको एवं आपूर्तिकर्ता कं...