बांदा, नवम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता जनपद के सभी किसानों को राहत भरी खबर है। उर्वरक वित्तरण को नई व्यवस्था जियो फेन्सिंग लागू हो रही है. जिसमें पॉश मशीन उसी विकय केंद्र पर कार्य करेगी जिस विकय केंद्र के लिये आवंटित की गई है। थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं, अन्य उर्वरक केंद्रों को समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं द्वारा उर्वरक की बिक्री पॉश मशीन एल-1 मशीन से ही किया जाना है। पॉश मशीन से फुटकर उर्वरक विक्रेता अब नई व्यवस्था के तहत सायं आठ बजे के बाद उर्वरक विक्रय नहीं कर पाएंगे। उर्वरक खरीद करते समय किसानों को अपनी भूमि की खतौनी एवं आधार कार्ड दुकानदार को दिखाना होगा। जिला कृषि अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि इस व्यवस्था से उर्वरकों का विक्रय नियमानुसार कराया जा सकेगा एवं प्रत्येक किसान को उर्वरक की उपलब्धता आसानी से सुनिश्चित हो सकेगी।

हिंदी ह...