अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। किसानों को रासायनिक उर्वरकों को समय से उपलब्ध कराने व निर्धारित मूल्य पर दिए जाने के साथ काला बाजारी को रोकने के लिए डीएम ने अधीनस्थों को निर्देश दिए। डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। डीएम ने कहा कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उर्वरकों की उपलब्धता, वितरण और बिक्री प्रणाली की सतत निगरानी की जाएगी। निर्देशित किया कि यूरिया, डीएपी व अन्य उर्वरकों की आपूर्ति में पारदर्शिता लाएं। सभी बिक्री केंद्रों पर मूल्य सूची प्रदर्शित करना अनिवार्य किया जाए। उर्वरक निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे नियमित निरीक्षण कर फर्जी बिक्री, जमाखोरी और ओवररेटिंग की शिकायतों पर कार्रवाई करें। किसी भी लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सहायक निबंधक सहकारिता नागेंद्र प...