कटिहार, सितम्बर 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उर्वरक विक्रेताओं की लापरवाही और मनमानी पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने सख्त कदम उठाया है। शनिवार को जिले के सेमापुर सकरैली में निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पकड़े जाने पर दो प्रतिष्ठानों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जांच में एक दुकान लंबे समय से बंद पाई गई, जहां न बोर्ड था और न ही भंडार सूचना पट्ट। दूसरे विक्रेता के यहां पीओएस रिकॉर्ड और वास्तविक स्टॉक में भारी अंतर मिला, साथ ही पंजी भी अद्यतन नहीं था। कृषि पदाधिकारी ने इसे कालाबाजारी की आशंका मानते हुए जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत दोनों को नोटिस थमाया है। तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब और साक्ष्य पेश नहीं करने पर कठोर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...