बलिया, जून 28 -- बैरिया। फर्टिलाइजर कंपनियों की मनमानी व उत्पीड़न से त्रस्त क्षेत्र की दर्जनों उर्वरक की दुकानें शनिवार को बंद रही। उर्वरक विक्रेताओं ने शासन-प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों से न्याय की गुहार लगाई है। विक्रेताओं का आरोप है कि फर्टिलाइजर कंपनियां होल सेलरों को डीएपी खाद लेने पर जबरन सल्फर और जिंक खरीदने तथा यूरिया लेने पर नैनो यूरिया खरीदने के लिए मजबूरकर रही है। जब होलसेलर छोटे दुकानदारों को डीएपी के साथ सल्फर और जिंक तथा यूरिया के साथ नैनो यूरिया दे रहे हैं, तो वह यह कहकर लेने से इनकार कर रहे हैं डीएपी के साथ जिंक और सल्फर यूरिया के साथ नैनो यूरिया किसानों को महंगा पड़ रहा है, जिससे किसान इसका विरोध कर रहे है। यही नहीं किसानों ने इसकी शिकायत कृषि विभाग के अधिकारियों से किए हैं, जिसके बाद कृषि विभाग उनका उत्पीड़न कर रहा है। उर...