गोरखपुर, मई 27 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फार इनपुट डिलर्स (डीएईएसआई) योजना के तहत एक वर्षीय (48 साप्ताहिक प्रशिक्षण दिवस) कोर्स और एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन (आईएनएम) के तहत कृषि विभाग 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन कर रहा है। इन कोर्सों का उद्देश्य उर्वरक डीलरों एवं इस व्यवसाय में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों को वैज्ञानिक और तकनीकी जानकारी से सशक्त बनाना है। हाईस्कूल उत्तीर्ण कोई भी व्यक्ति, इन कोर्सों के लिए पात्र है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतिम बैच के लिए डीएईएसआई कोर्स में 32 और आईएनएम कोर्स में 15 सीटें रिक्त हैं। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्यदिवस में जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। योजना के फेसिलेटर अनिल सिंह ने बताया कि अभ्यर...