पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पीलीभीत। जिला कृषि अधिकारी नरेन्द्र पाल न रबी सीजन में उर्वरकों की गुणवत्तायुक्त आपूर्ति और उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ कृषकों को आवश्यकतानुसार उचित दर पर उर्वरकों का वितरण स्टाक मिलान, सुनिश्चित करने के लिए जनपद में फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापामार कार्यवाही की। उन्होंने दुर्गा खाद भण्डार, जोगराजपुर, राहुल खाद भण्डार, जोगराजपुर, शंकर इंटरप्राईजेज, जोगराजपुर, वर्मा फर्टिलाईजर, जोगराजपुर, जय अम्बे खाद भण्डार, जोगराजपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान पर उपलब्ध उर्वरक का मिलान पीओएस मशीन से करने पर सही पाया गया। विक्रेताओं निर्देशित किया गया कि उर्वरकों की बिक्री पीओएस मशीन से ही की जाये और ओवररेटिंग, टैगिंग न की जाये। किसान एग्रो टेडर्स, गौरा अपना प्रतिष्ठान बंद कर चले जाने क...