हमीरपुर, दिसम्बर 16 -- हमीरपुर। डीएम द्वारा गठित टीमों ने किसानों को गुणवत्तायुक्त उवर्रक की उपलब्धता तथा निर्धारित दर पर बिक्री सुनिश्चित करने के मद्देनजर मंगलवार को उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 10 नमूने लेकर जांच को भेजे हैं। तहसील राठ में तहसीलदार राठ के साथ जिला कृषि अधिकारी डॉ.हरीशंकर द्वारा नौ उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए चार नमूने लिए गए। इसके साथ ही मेसर्स बीएल ट्रेडर्स य मेसर्स केजीएल बीज भंडार की दुकान बंद होने के कारण तथा मेसर्स एग्री जंक्शन वन स्टाप शॉप बुधौलियाना राठ को अभिलेखों का रखरखाव सही ढंग से न रखने के कारण नोटिस जारी किया गया। तहसील मौदहा में एसडीएम के साथ जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ.इंद्रेषु कुमार गौतम द्वारा आठ उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए 03 नमूने लिए। इसके साथ ही मेसर्स साई बीज...