दरभंगा, जून 17 -- मोहिउद्दीननगर। प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति सदस्यों की बैठक सोमवार को इ किसान भवन में आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रमुख जवाहर राय व संचालन बीएओ कमलेश कुमार मिश्र ने किया। बैठक में उर्वरक विक्रेताओं ने उर्वरक का आवंटन बढ़ाने, रैक पॉइंट से उर्वरक लाने में अतिरिक्त व्यय पर नियंत्रण आदि की मांग रखी। वहीं प्रमुख जवाहर राय ने आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी, संयुक्त कृषि निदेशक व डीएओ से मिलकर हम इस समस्या से अवगत कराएंगे। मौके पर अमित सिंह, मो. इमाम उद्दीन, वीरबहादुर सिंह, सुदेश चौधरी, राम कुमार चौधरी, मनोज कुमार चौधरी, सुरेश चौधरी, अनिल साह, राहुल राय, सत्यवान कुमार, कृषि समन्वयक प्रभात कुमार सिंह, गौतम चौधरी, मुकेश कुमार, मनोज चांडक, अमित कुमार, शिव शेखर राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...