समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- कल्याणपुर। प्रखंड क्षेत्र में रबी फसल की खेती के दौरान उर्वरक लेने में किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि रबी फसल की खेती का समय अब समाप्ति की ओर है बावजूद किसान उर्वरक के अभाव के कारण विलंब से ही गेहूं की बुआई करने में लगे हुए हैं। किसान रबी फसल की खेती के दौरान निजी उर्वरक की दुकानों से ऊंची कीमत पर खाद खरीद कर बुआई तो कर लिये। परंतु अब गेहूं की सिंचाई के बाद यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। इस बीच किसान को जैसे ही पता चला कि इफको ई मार्केट कल्याणपुर में यूरिया खाद उपलब्ध है। किसान की लंबी लाइन यूरिया लेने के लिये लग गयी। इफको ई मार्केट की कुव्यवस्था से त्रस्त कई किसानों ने बताया कि किसान सुबह से ही लाइन में खड़े हैं उन्हें यूरिया उपलब्ध नहीं हो पाया है जबकि बाहरी किसान ट्...