गाजीपुर, जून 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। विकास भवन स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार की अध्यक्षता में थोक उर्वरक विक्रेताओं की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें खरीफ के मौसम में किसानों को सुगमता से उर्वरक उपलब्ध हो सके और गुणवक्ता युक्त हो। उर्वरक में खामियां मिलने पर जिला कृषि अधिकारी ने कार्रवाई करने की भी चेतावनी दिया। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने सभी कम्पनी प्रतिनिधियों एवं थोक उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि मुख्य उर्वरक यूरिया, डीएपी एवं एनपीके के साथ किसी भी अन्य गैर अनुदानित उत्पादों की बिक्री और टैगिंग कभी न किया जाये। यदि कोई कम्पनी या थोक उर्वरक विक्रेता इसके लिए बाध्य करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने उर्वरक विक्रेताओ को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक विक्रय ...