गोरखपुर, जुलाई 12 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। शनिवार को जनपद में उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गई। इस दौरान तीन उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया, वहीं चार को नोटिस जारी किया गया है। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मेसर्स सिंह बीज एण्ड खाद भंडार बरसैना पिपराइच, मेसर्स रमेश खाद भंडार स्तान 15 मिल सरदारनगर, मेसर्स जनता बीज भंडार कुसम्ही पिपराइच के बिक्री लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। इसके अलावा मेसर्स किसान उर्वरक भंडार कुसम्ही पिपराइच, मेसर्स आईएफएफडीसी कृषक सेवा स्थान रामपुर 15 मिल सरदारनगर, मेसर्स सिंह एग्रो कम्पनी स्थान रामपुर 15 मिल सरदारनगर और मेसर्स कश्यप खाद भंडार स्थान रामूडीहा पिपराइच को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...