अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- अम्बेडकनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम वित्त एवं राजस्व डा. सदानंद गुप्ता ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि जनपद में उर्वरक की कमी नहीं है। एचयूआरएल की 550 मी.टन, आरसीएफ की 421 मी.टन यूरिया प्राप्त हुई है। इसमे सहकारिता में 307 मी.टन व निजी में 243 मी.टन तथा आसीएफ की सहकारिता में 300 मी.टन व निजी में 121 मी.टन यूरिया भेजी जा रही है। जिले में अगस्त माह में यूरिया के क्रमिक लक्ष्य 41253 के सापेक्ष 34945 मी.टन, डीएपी के लक्ष्य 5326 के सापेक्ष 7998 मी.टन उपलब्ध है। इस लक्ष्य के सापेक्ष सभी प्रकार के उर्वरक की उपलब्धता हुई है। जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने सभी उर्वरक व्यवसाइयों को अपने प्रतिष्ठान पर रेट बोर्ड लगाने व स्टाक, वितरण रजिस्टर रखने के निर्देश दिए। किसान अपने खेतों में यूरिया के स्था...