मोतिहारी, दिसम्बर 11 -- रामगढ़वा। प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बुधवार को ई किसान भवन में हंगामेदार रही । बैठक में किसानों ने समय पर यूरिया नहीं मिलने को लेकर हंगामा किया। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने की ।बैठक शुरू होते ही किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से समय पर यूरिया नहीं मिलने पर सवालों की झड़ी लगा दी । किसानों ने कहा कि जब भी खेतों में यूरिया डालने की बारी आती है तो प्रखंड से यूरिया गायब हो जाता है । किसी दुकानों में मिलता भी है तो कहीं ज्यादा कीमत पर । इस पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारस नाथ काजी ने कहा कि प्रखंड में यूरिया की कमी नहीं रहती है । धान के सीजन में प्रखंड में जितनी यूरिया की आवश्यकता थी उससे कही डेढ़ या दोगुनी आपूर्ति हुई थी । इतनी बात सुनते ही प्रखंड प्रमुख रीता देवी और उप प्रमुख अरविंद पांडेय ने कृषि पदाध...