बेगुसराय, जुलाई 25 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर के ई-किसान भवन में शुक्रवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें सदस्यों ने उर्वरक दुकानों की गड़बड़ी को लेकर जमकर हंगामा किया है। सदस्यों ने तीन चार मुद्दे को लेकर हंगामा किया। इस दौरान सभी सदस्यों ने किसानों की समस्या बताई है। उदय सिंह ने कहा कि बैठक के लिए 19 सदस्यों को पत्र भेजा गया है लेकिन सदस्यों की उपस्थिति बहुत कम है। ऐसी स्थिति में बैठक का कोरम पूरा नहीं हो सकता है। बैठक में जिला कृषि अधिकारी को बुलाने के लिए आवाज उठाई है। बीजेपी के मंडल अध्यक्ष अनमोल शरण ने कहा कि उर्वरक दुकानों के संचालकों की उपस्थिति भी बहुत कम है ऐसी स्थिति में समस्या का निवारण कैसे हो सकती है। साढ़े 11 वजे बैठक शुरू होने का निर्धारण समय था लेकिन सदस्यों व उर्वरक दुकानदार के प्रतीक...