औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- अंबा के ई-किसान भवन में शनिवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रियांशु बसु ने की। बैठक में विधायक प्रतिनिधि, बीएओ दीपक कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता सहित कुटुंबा प्रखंड के सभी खुदरा खाद विक्रेता उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विक्रेताओं को ससमय किसानों के लिए खाद उपलब्ध कराने की बात कही। बताया कि कई बार बाजार में खाद की किल्लत हो जाती है जिससे किसानों को परेशानी झेलनी पड़ती है। कालाबाजारी पर पूरी तरह रोक तथा उचित मूल्य पर खाद की बिक्री की बात कही गई। यह भी कहा गया कि सभी विक्रेता खाद का स्टॉक और उसका मूल्य दुकान के समक्ष बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे। इस दौरान प्रगतिशील किसान सह आत्माध्यक्ष बृजकिशोर मेहता ने सुझाव देते हुए कहा कि वर्ष में होने वाली दो बैठकों का आयोजन खरीफ एवं रबी फस...