पूर्णिया, नवम्बर 29 -- बैसा, एक संवाददाता।प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू की अध्यक्षता में की गयी। इस बैठक में बीएओ चन्द्रभानु प्रकाश, उपप्रमुख फिरोज आलम, जिला पार्षद असरारुल हक,समिति राजीव कुमार दास सहित विभाग के कर्मी मुख्य रुप से शामिल रहे। बैठक में क्षेत्र के किसानो की विभिन्न समस्याओं पर बारी-बारी से चर्चा करते हुए उनके समस्याओं के समाधान पर बात की गई। किसानों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में चर्चा करते हुए खाद की कालाबाजारी और निर्धारित सरकारी मूल्य पर इसकी बिक्री सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि खाद निर्धारित सरकारी दर पर बेची जाए और कालाबाजारी पर पूरी तरह से रोक लगे। वही किसानों को समय पर और उचित मू...