मुंगेर, जुलाई 24 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में बुधवार की शाम प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विपुल विप्लव अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी असरगंज संजय चौधरी, बीडीओ प्रियंका कुमारी, बीसीओ एवं सभी उर्वरक विक्रेता मौजूद रहे। जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि सभी उर्वरक विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी सूरत में निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे की वसूली करने की शिकायत या पकड़े गए तो, वैसे उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि पोस मशीन के जरिए ही उर्वरक की बिक्री की जाएगी। विक्रेताओं के संबोधित करते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विपुल विप्लव ने बताया कि अभी तक उर्वरक विक्रेता अपने-अप...