मधुबनी, दिसम्बर 9 -- बेनीपट्टी। उर्वरक टास्क फोर्स के सदस्यों ने एक दर्जन से अधिक खाद-बीज दुकानों का औचक निरीक्षण कर किसानों से पूछताछ कर स्थिति का जायजा लिया। निगरानी टीम के अध्यक्ष प्रमुख प्रतिनिधि राजेश यादव, सचिव सह बीएओ नौशाद अहमद, बीडीओ महेश्वर पंडित, समन्वयक विरेंद्र कुमार झा सहित अन्य ने पोस्ट ऑपिस के निकट, न्यू मार्केट, बेहटा हाट, कालीस्थान, अम्बेडक चौक, बसैठ, विशनपुर चौक सहित करीब एक दर्जन उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया। दुकान पर यूरिया, डीएपी, गेहूं बीच आदि का स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी का अवलोकन किया। खाद खरीद रहे किसानों से दुकानदार द्वारा लिए जा रहे कीमत के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। सभी दुकानों पर प्रयाप्त मात्रा में खाद एवं बीच का स्टॉक रहने की बात बताया गया। बीडीओ ने सभी दुकानदारों से सूचना पट को अपडेट रखने को ...