शामली, जुलाई 19 -- शासन के निर्देश पर नगर में किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने एवं निर्धारित दर पर बिक्री सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा गठित टीमों द्वारा छापेमारी की गई। शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने टीम के साथ थाना भवन में स्थित उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी की। टीम द्वारा थाना भवन नगर में स्थित रघुनाथदास ब्रजभूषण लाल से दो एवं किसान पेस्टीसाइड एवं फर्टिलाइजर्स से एक उर्वरक नमूना एकत्र किया गया। उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार एवं वरिष्ठ प्राविधिक सहायक वर्ग-01 अनुज कुमार की टीम द्वारा अनुज खाद विक्रेता, ऊन से एक नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल चार उर्वरकों के नमूने जांच हेतु लिए गए। छापेमारी के दौरान पेस्टीसाइड उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि वे प्रत्येक बिक्री पर कैश मैमो अनिवार्य रूप...