शामली, जुलाई 17 -- जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में उर्वरक दुकानों पर छापेमारी कर गुणवत्ता और दर की जांच की गई। इस दौरान गठित टीम द्वारा चार उर्वरकों की दुकानों से नमूने लिए गए। बुधवार को जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव की टीम ने थानाभवन स्थित मै. रघुनाथदास ब्रजभूषण लाल से 2 और मै. किसान पेस्टीसाइड्स एंड फर्टिलाइजर्स से 1 नमूना एकत्र किया। उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार और वरिष्ठ प्राविधिक सहायक अनुज कुमार की टीम ने ऊन स्थित मै. अनुज खाद विक्रेता से 1 नमूना लिया। विक्रेताओं को पीओएस मशीन से बिक्री, स्टॉक रजिस्टर अपडेट रखने और कैश मैमो अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए गए। सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे और रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि जनपद में सभी उर्वरक व कीट...