रामपुर, नवम्बर 16 -- रामपुर। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा का कहना है कि रबी के सीजन में सभी सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। वर्तमान में जिले में 25 हजार मीट्रिक टन उर्वरक की उपलब्धता है। किसानों को उर्वरक पाने में किसी प्रकार की दिक्कत सामने आती है तो वे कृषि अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसान उर्वरक खरीदते समय अपने खेत की खतौनी और आधार कार्ड जरूर लेकर जाएं। दुकानदार से उर्वरक का पक्का बिल अवश्य लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...