मोतिहारी, जुलाई 28 -- मोतिहारी, हिप्र। जिलास्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता डीएम सौरभ जोरवाल ने की। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता नहर प्रमंडल, सभी कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उर्वरक कंपनी के प्रतिनिधि, सभी थोक उर्वरक विक्रेता शामिल हुए। डीएम ने सभी थोक उर्वरक विक्रेता को निर्देश दिया कि उर्वरक के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री किसानों के बीच सुगमतापूर्वक कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उर्वरक के साथ किसी अन्य उत्पाद को खरीदने के लिए किसानों को बाध्य नहीं किया जाए। डीएम ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लगा...