श्रावस्ती, अगस्त 12 -- श्रावस्ती, संवाददाता। गोदाम पर खाद लेने काफी संख्या में पहुंचे किसानों को यूरिया नहीं मिली। इससे नाराज किसानों ने सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बवाल बढ़ता देख अधिकारी मौके पर पहुंचे और यूरिया का वितरण शुरू कराया। सिरसिया क्षेत्र में उर्वरक की किल्लत किसानों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। शिकायत पर बीते दिनों चिल्हरिया मोड़ पर एक गोदाम में अधिकारियों ने छापेमारी कर 6569 बोरी यूरिया व 1034 बोरी एनपीके बरामद किया था। गोदाम को सील कर उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया। साथ ही सीलभंग कर बरामद खाद को किसानों को वितरित करने का निर्देश दिया गया। शुक्रवार व सोमवार को अधिकारियों की ओर से किसानों को यूरिया वितरण किया गया। साथ ही मंगलवार को किसानों को बुलाया गया था। किसान सुबह चार बजे ही गोदाम पहुंच कर लाइन में ल...